इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ एंड रिसर्च कॉलेज में हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन
फरीदाबाद। इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ एंड रिसर्च कॉलेज, में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप आयुक्त राजकुमार वालिया जी (हरियाणा सरकार, पुलिस उप आयुक्त , बल्लभगढ़) तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सीनियर अधिवक्ता राजेश बैसला (अध्यक्ष , बार एसोसिएशन फरीदाबाद) की उपस्थिति में राष्ट्रीय काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध राष्ट्रीय साहित्यकार और कवि डॉ दिनेश रघुवंशी जी, श्री सुरेंद्र पाल जी, श्री सर्वेश अस्थाना जी , श्रीमती खुशबू शर्मा जी इत्यादि ने अपने काव्य पाठ से श्रोतागण को मुग्ध कर दिया तथा स्वामी विवेकानंद के आदर्श विचारों को छात्रों से साझा किया तथा उन्हें अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया इस अवसर पर ्रश्वक्रढ्ढ के डायरेक्टर प्रो. रवि कुमार हांडा जी ने मुख्य अतिथियों तथा साहित्यकार कवियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया तथा युवा छात्रों को जीवन में स्वामी विवेकानन्द के आदर्श पर चलने को प्रेरित किया, संस्थान के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर विधि संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी और उपस्थित समूह का मनोरंजन किया इस शुभ अवसर पर संस्थान के विधि छात्र विवेक कपासिया को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित रेसलिंग प्रतियोगिता में प्राप्त कांस्य पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर आई. एम. टी. और सेंट पीटर इंटरनेशनल स्कूल के सभी अध्यापक गण और विधि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें
