इनेलो शासनकाल में हुआ था हरियाणा का सही मायनों में विकास : रुपचंद लाम्बा

युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर इनेलो जिलाध्यक्ष ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

फरीदाबाद। आगामी 17 जनवरी को मोहना अनाजमंडी में इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में इनेलो के जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने आज सेक्टर-11 स्थित जिला इनेलो कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली और युवा सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श कर उन्हें जिम्मेवारियां सौंपी। इस मौके पर इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने कहा कि मोहना मंडी में आयोजित होने वाले इनेलो युवा सम्मेलन में न केवल फरीदाबाद बल्कि समूचे हरियाणा से युवा कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ भाग लेंगे। सम्मेलन को युवा इनेलो के राष्ट्रीय प्रभारी करण सिंह चौटाला मुख्यातिथि के रुप में संबोधित करेंगे।

श्री लाम्बा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, समाज की छत्तीस बिरादरी आज सरकार की नीतियों से त्राहि-त्राहि कर रही है, इस सरकार में न तो विकास कार्य हो रहे और न ही लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है, यह सरकार केवल कागजों में विकास की बातें करके जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास सही मायनों में इनेलो पार्टी के शासनकाल में हुआ था, पूर्व उपप्रधानमंत्री चौै. देवीलाल ने उन्नत हरियाणा का जो सपना देखा था, उसे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने साकार किया और अब उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए इनेलो सुप्रीमो चौ. अभय सिंह चौटाला व उनका परिवार हरियाणावासियों के हितों के लिए संघर्ष का रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि युवा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर चौ. करण सिंह चौटाला के ओजस्वी विचारों को सुने और इनेलो पार्टी को मजबूत करने का काम करे। इस अवसर पर युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष बॉबी डागर, रोहित अत्री मोहना सहित इनेलो के अनेकों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

You might also like