पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी के विद्यार्थियों ने किया विश्व पुस्तक मेला 2026 का भ्रमण
नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 10 से 18 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है पुस्तक मेला
फरीदाबाद। ज्ञानार्जन और अध्ययनशील वातावरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी सेक्टर-30 एवं सरदार पटेल पुलिस पब्लिक पुस्तकालय, पुलिस लाइन खेड़ीपुल के स्टाफ द्वारा लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को 14 जनवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2026 का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित प्रकाशकों, लेखकों एवं विभिन्न विषयों से संबंधित नवीन पुस्तकों से रूबरू होने का अवसर मिला। पुस्तक मेले में उपलब्ध शैक्षणिक, साहित्यिक, प्रेरणादायक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को देखकर विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला। भ्रमण के दौरान एनबीटी (नेशनल बुक ट्रस्ट) के डायरेक्टर श्री युवराज मलिक द्वारा छात्राओं एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें
