यह राजनीतिक द्वेषपूर्ण कार्रवाई : विवेक प्रताप
कांग्रेस नेता महेंद्र प्रताप के आवास पर हुई ईडी की कार्रवाई के दौरान उनके बड़े भाई विवेक प्रताप बाहर आए और मीडिया से बात की। इस दौरान वे बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक द्वेषपूर्ण कार्रवाई है, जिसकी वह निंदा करते हैं। विवेक के मुताबिक, ईडी की टीम ने उन्हें बताया है कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे हैं। इस विवेक प्रताप ने टीम से कहा कि आप जांच करो, हमारा मनी लांड्री जैसी किसी चीज से कोई वास्ता नहीं है। महेंद्र प्रताप और विजय प्रताप के घर ईडी की रेड को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री करन दलाल का तीखा रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की बहुत कायराना हरकत है। ईडी, इनकम टैक्स, आईबी, सीबीआई ये सभी भाजपा की गुलाम दासी हैं। गुलामों की तरह बिना कानून और रूल्स को देखे, लोगों को बदनाम करने का इन्होंने ठेका ले रखा है। हरियाणा पुलिस अपनी वर्दी की इज्जत न रखकर, इन बेईमान शासकों के आगे अपना ईमान गिरवी रख चुकी है। चौधरी महेंद्र प्रताप हरियाणा के कद्दावर नेता है, ईमानदारी में उनका नाम है। इस तरीके से उनकी उम्र और उनके स्वास्थ्य को नजरअंदाज करके चोरों की तरह ईडी ने ये तमाशा बनाया है, ये इलाका समझ रहा है। जो लोकसभा का चुनाव लडक़र महेंद्र प्रताप ने ताकत दिखाई, उससे भाजपा घबराई हुई है। अगर भाजपा को छापों की जरूरत है, तो केवल विरोधियों के घर पर ही छापे मारे जा रहे हैं। हम पूछना चाहते हैं कि फरीदाबाद के भाजपा सांसद, मंत्री और विधायक बीजेपी के इतने बड़े बड़े चोर और लुटेरे बैठे हुए हैं, जो जनता को लूट रहे हैं। उन पर ईडी की रेड क्यों नहीं लगाई जा रही है। करोड़ों रुपए के घोटाले नगर निगम में हुए, यह सारा पैसा भाजपा के नेताओं की जेब में गया है। उनके यहां तो कोई रेड नहीं हुई।
