विकसित भारत निर्माण में तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं का अहम किरदार: राजेश नागर

हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने राजा जैत सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक के वार्षिक समारोह को किया संबोधित  

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव नीमका में संचालित होने वाले राजा जैत सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक के वार्षिक समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस सपने को पूरा करने में तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं का बड़ा अहम किरदार होगा। उन्होंने कहा कि आज दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी रखने वाला देश भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज हमारी कुल जनसंख्या का 65त्न से ज्यादा युवा है जो शिक्षा और ज्ञान के माध्यम से दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो रहा है।

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि राजा जैत पॉलिटेक्निक से हर साल 400 बच्चे तकनीकी योग्यता हासिल कर समाज, परिवार एवं देश निर्माण में जुड़ते हैं, यह बहुत बड़ी गर्व करने वाली बात है।  नागर ने बताया कि पॉलिटेक्निक में आज भी गांव नीमका से दो बच्चों को हर साल सरकारी फीस पर पढ़ाने की व्यवस्था है। वह नीमका गांव वासियों द्वारा पॉलिटेक्निक को सरकारी अनुदान प्राप्त कॉलेज बनाए जाने की मांग का जवाब दे रहे थे।  नागर ने कहा कि पॉलिटेक्निक बनाए जाने के समय जो भी अनुबंध किए गए हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि वह सभी यहां लागू किए रहे होंगे और यदि उनमें कोई कमी है तो उन्हें लागू करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे यदि विभागीय मंत्री अथवा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिलना पड़े, तो मैं मिलूंगा।  मंत्री राजेश नागर ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से लैस युवाओं के बिना देश की तरक्की के बारे में सोचना भी संभव नहीं है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अनेक आईआईटी खुलवाई हैं वहीं मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया के माध्यम से भी देश में लोगों को हाथ का हुनर सिखाया जा रहा है। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल संजय शरीफ, वाइस प्रिंसिपल मनोज कुमार मीणा, तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप नागर, जगवीर सिंह सरपंच, अजीत सरपंच, राजबीर सरपंच, वाइस चेयरमैन बीडीसी पवन नागर, राजबीर चेयरमैन, एडवोकेट धर्मपाल खटाना, गजराज सिंह, मंत्री राजेश नागर के मीडिया सलाहकार राजेश नागर, बीडीसी प्रवीण कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

You might also like