ईडी की जांच दुर्भाग्यपूर्ण, नोटिस दिया होता तो हम ऑफिस जाकर देते जवाब : विजय प्रताप

पूर्व मंत्री के निवास पर समर्थकों का उमड़ा हुजूम

फरीदाबाद। पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप के सैनिक कॉलोनी स्थित आवास पर ईडी की लगभग 16 घंटे लंबी चली छापेमारी रात 11 बजे समाप्त हुई। दिनभर और पूरी रात उनके हजारों समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा और अगले दिन भी सुबह से भी लगातार समर्थकों की भारी भीड़ का उनके निवास पर आना जाना लगा रहा। वहीं पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप के निवास पर मिलने पहुंचे विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ये राजनीति विरोधियों का षड्यंत्र है और वह भी खासतौर पर जो कांग्रेस में प्रतिष्ठित पदों पर या जिन्होंने जन सेवा करी है। उनके मनोबल को तोडऩे के लिए क्योंकि हम जनता की आवाज उठाते हैं और यह परिवार हमेशा से छह सात दशकों से जनसेवा कर रहा है और विरोधियों ने इस तरीके से इन के मनोबल को तोडऩे का और ईडी का नाजायज छापा और वह भी सिर्फ कांग्रेस जनों पर लगता है तो आप समझ सकते हो।

प्रजातंत्र को गला घोट के और जिस तरीके से कार्रवाई करी जाती है। उसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। हम सब कांग्रेस जन साथ है और रात भी आपसे देखा हजारों लोगों ने साथ देकर चौधरी महेंद्र प्रताप और भाई विजय प्रताप जी का जो मनोबल बढ़ाने का काम किया।  इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि हमारा परिवार दशकों पुराना पॉलिटिकल परिवार है भाग थोड़ी न जाते। ईडी वाले एक नोटिस भेज देते। अगर आपको कोई चीज चाहिए कि कोई जानकारी आपको लेनी है तो आप हमें एक नोटिस भेजे देते। यह पेपर प्रोवाइड कर दो और जो पेपर उन्होंने  मांगी है वह सारी चीजें सारे के सारे ऑनलाइन सरकारी रिकॉर्ड में ऑलरेडी सबमिटेड है। ईडी ने जो डॉक्यूमेंटेशन मांगे वो सब उनको दे दिए गए हैं।

You might also like