संस्कृति के संगम से महका फरीदाबाद: गोवा और हरियाणा के युवाओं ने लोक नृत्यों से जीता दिल
पांच दिवसीय अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य समापन, 'मिनी भारत' की दिखी झलक
फरीदाबाद। युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ‘मेरा युवा भारत’ के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय ‘अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम’ का शनिवार को जिला रेड क्रॉस सोसायटी के ऑडिटोरियम में भव्य समापन हुआ। इस समारोह ने न केवल दो राज्यों की संस्कृतियों को जोड़ा, बल्कि राष्ट्रीय एकता का एक अनूठा उदाहरण भी पेश किया। समापन समारोह में मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
युवाओं के कंधों पर है राष्ट्र की एकता का भार: मुकेश वशिष्ठ
मुख्य अतिथि मुकेश वशिष्ठ ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को देश की विविध संस्कृतियों से रूबरू कराते हैं, जिससे उनमें राष्ट्रीय एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना प्रबल होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवा ही राष्ट्र का भविष्य हैं और ऐसे मंच उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करते हैं। वहीं, विशिष्ट अतिथि एवं रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सिंह सौरोत ने कहा कि मानवता और सेवा के मूल्यों को युवाओं तक पहुँचाने के लिए ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होते हैं।
यह भी पढ़ें
गोवा के युवाओं ने निहारी हरियाणा की ऐतिहासिक विरासत
12 जनवरी से शुरू हुए इस कार्यक्रम में गोवा से आए प्रतिभागियों ने हरियाणा की समृद्ध विरासत को करीब से जाना। उन्हें सिद्धदाता आश्रम, प्राचीन परसौन मंदिर, बड़खल झील और ऐतिहासिक ऊँचा गाँव जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया गया। ऊँचा गाँव में गोवा के युवाओं ने हरियाणवी खान-पान, रहन-सहन और यहाँ की अनूठी जीवनशैली का अनुभव लिया, जो उनके लिए बेहद यादगार रहा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां, दिया सामाजिक संदेश
समापन समारोह के दौरान गोवा के युवाओं ने अपने पारंपरिक लोक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, हरियाणा के युवाओं ने जोश से भरे हरियाणवी नृत्य के माध्यम से “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का सशक्त सामाजिक संदेश दिया। जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने बताया कि इन पांच दिनों में युवाओं ने शिक्षा, संस्कृति और आपसी भाईचारे के कई नए पाठ सीखे।
कार्यक्रम के अंत में लेखाकार राजेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं व्यवस्थापक स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हिमांशु भट्ट द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवानंद, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, कीर्तन, वंदना शर्मा एवं पुष्पेंद्र का विशेष योगदान रहा।
