गणतंत्र दिवस को लेकर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

फरीदाबाद। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने भारी सुरक्षा बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रेलवे स्टेशन के सभी पांचों प्लेटफॉर्म, टिकट खिड़की और पार्किंग एरिया की बारीकी से जांच की।
जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल रही। सुरक्षाकर्मियों ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बैग, सूटकेस और अन्य सामानों की गहनता से तलाशी ली। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है ताकि राष्ट्रीय पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने चेकिंग के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया। जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि यदि प्लेटफॉर्म या ट्रेन के भीतर कोई लावारिस बैग, टिफिन या संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उसे बिल्कुल न छुएं और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

You might also like