वरिष्ठ नागरिक समाज पर बोझ नहीं, बल्कि ज्ञान, अनुभव और मूल्यों का है अमूल्य भंडार : हनीफ कुरैशी
‘ख्याल अपने बुजुर्गों का’ पहल के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक कल्याण पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित
फरीदाबाद। दक्ष फाउंडेशन ने अपनी प्रमुख राष्ट्रीय पहल ‘ख्याल अपने बुजुर्गों का’ के अंतर्गत मानव रचना विश्वविद्यालय के सहयोग से ‘बुजुर्ग होता भारत: उभरती चुनौतियाँ और समावेशी समाधान’ विषय पर वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण पर राष्ट्रीय सम्मेलन- 2026 का आयोजन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को सहानुभूति आधारित दृष्टिकोण से आगे बढ़ाकर अधिकार-आधारित, नीति-संचालित और आयु-मैत्रीपूर्ण शासन ढाँचे के केंद्र में लाना रहा। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. हनीफ कुरैशी, आईपीएस, अपर सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज पर बोझ नहीं, बल्कि ज्ञान, अनुभव और मूल्यों का अमूल्य भंडार हैं। आज आवश्यकता है कि हम रिश्तों को मज़बूत करें और वरिष्ठ नागरिकों को समाज में उनकी उचित भूमिका और सम्मान दें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, गरिमा और भागीदारी सुनिश्चित करना नीति-निर्माताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने इस विषय पर दक्ष फाउंडेशन की पहल ‘खय़ाल अपने बुज़ुर्गों का’ को समय की आवश्यकता बताते हुए सराहना की और मानव रचना विश्वविद्यालय को इस प्रयास में साझेदार बनने के लिए बधाई दी। सम्मेलन के वैलिडेटरी सेशन के मुख्य अतिथि राजेश नागर, राज्य मंत्री, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, हरियाणा सरकार रहे।
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की दिशा तय करने वाले स्तंभ हैं। उनके कल्याण, सम्मान और सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करना सरकार और समाज दोनों की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी नीतियों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा ज़मीनी स्तर पर उनके क्रियान्वयन पर बल दिया। संजय कुंडू, आईपीएस (सेवानिवृत्त) मुख्य सलाहकार, दक्ष फाउंडेशन ने कहा कि ‘ख्याल अपने बुज़ुर्गों का’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा, सुरक्षा और अधिकारों को सुनिश्चित करने की एक राष्ट्रीय सोच है। यह सम्मेलन नीति-निर्माताओं, विशेषज्ञों और समाज को एक मंच पर लाकर समाधान-केंद्रित विमर्श को आगे बढ़ाता है।सम्मेलन में फरीदाबाद की महापौर श्रीमती परवीन बत्रा जोशी ने भी विशेष रूप से दक्ष फाउंडेशन की पहल ‘ख्याल अपने बुज़ुर्गों का’ का समर्थन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और सुरक्षित, गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। दक्ष फाउंडेशन द्वारा इस विषय को राष्ट्रीय विमर्श के केंद्र में लाना अत्यंत सराहनीय है। मैं इस मुद्दे को न केवल स्थानीय स्तर, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने मंच और सरकारी माध्यमों से उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। सम्मेलन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट बलवान सिंह — खेल क्षेत्र (मुख्य कोच, भारतीय कबड्डी टीम एवं जयपुर पिंक पैंथर्स) डॉ. अजय तहलान — स्वास्थ्य सेवाएँ (पूर्व निदेशक, सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट, कसौली) प्रमोद कुमार दत्ता — स्वास्थ्य सेवाएँ (हेल्थ सेक्टर में दीर्घकालीन योगदान) डॉ. जे. सी. डागर — साहित्य (कृषि विज्ञान)(समाज उत्थान और कृषि विज्ञान के क्षेत्र में योगदान)डॉ. करण सिंह ढाका — शिक्षा(पूर्व एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर; शिक्षा एवं रक्तदान सेवाओं में योगदान) आर. एस. यादव — पर्यावरण संरक्षण(सेवानिवृत्त खनन अधिकारी; पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका) राजकुमार जैन — समाज सेवा (150 से अधिक सामाजिक परियोजनाओं के सफल संचालन हेतु) विनोद मलिक — कला एवं संस्कृति (फाउंडर प्रेसिडेंट, फरीदाबाद लिटरेरी एंड कल्चरल सेंटर) अशोक लवासा, आईएएस (सेवानिवृत्त) — प्रशासनिक सेवाएँ (पूर्व वित्त सचिव, भारत सरकार एवं पूर्व चुनाव आयुक्त) बी. दिवाकर — कानूनी सेवाएँ (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट; न्याय एवं विधिक सहायता में योगदान) आदि को सम्मानित किया गया।
