बालाजी पब्लिक स्कूल की छात्रा परी गौर ने इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीता रजत पदक, नेपाल के खिलाड़ी को हराया

फरीदाबाद : तीन दिवसीय इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मलेरना रोड बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल की छात्रा परी गौर ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। यह तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 16, 17 और 18 जनवरी 2026 को देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 13 देशों की के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान परी गौर ने कड़े मुकाबलों का सामना किया। उनका सेमीफाइनल मुकाबला नेपाल के खिलाड़ी से हुआ जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की।
परी गौर की इस उपलब्धि में उनके कोच वासुदेव का विशेष योगदान रहा। जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की। परी गौर के पिता हरजीत सिंह, निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़ ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना सोबती ने परी गौर को इस शानदार सफलता पर बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है बालाजी पब्लिक स्कूल में अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताएं भी समय-समय पर कराई जाती हैं विद्यालय परिवार ने परी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।
You might also like