अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में राष्ट्रीय युवा पखवाड़े के अंतर्गत पॉट पेंटिंग एवं सिग्नेचर कैंपिंग का आयोजन

बल्लभगढ़ । अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के रेड रिबन क्लब द्वारा आज 21 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एचआईवी एड्स विषय पर पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

यह कार्यक्रम अग्रवाल कॉलेज के प्रधान देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता एवं कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता जी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।

प्रतियोगिता में  लगभग 22 स्वयंसेवकों ने भाग लिया । जिसमें प्रथम स्थान कल्पना (बीसीए प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान वर्षा( बी कॉम  द्वितीय वर्ष), तृतीय स्थान साक्षी (बीकॉम द्वितीय वर्ष), सांत्वना पुरस्कार कंचन (एम.एस.सी मैथ्स) ने प्राप्त किया ।इस पखवाड़े के अंतर्गत  16 जनवरी को नारा लेखन प्रतियोगिता एवं सिग्नेचर कैंपिंग का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगीन पॉट्स पर एचआईवी/एड्स से संबंधित संदेशों को रचनात्मक ढंग से उकेरा तथा प्रभावशाली स्लोगनों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

सिग्नेचर कैंपेन के अंतर्गत छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों ने एचआईवी/एड्स के प्रति भेदभाव समाप्त करने और जागरूकता फैलाने की शपथ ली।  रेड रिबन क्लब  वर्ष भर में विभिन्न प्रकार के एड्स जागरूकता  कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है ।रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ० रेनू बाला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना तथा एचआईवी/एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना है। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

इस कार्यक्रम में लवकेश, आर.आर.सी. कोऑर्डिनेटर का सक्रिय सहयोग रहा। यह एक सफल कार्यक्रम रहा।

You might also like