उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन करेंगे 39वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का शुभारंभ: डीसी आयुष सिन्हा
- उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
फरीदाबाद । 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक फरीदाबाद में आयोजित होने जा रहे सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के उद्घाटन समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री श्री मनोहर लाल सहित हरियाणा सरकार के मंत्रीगण एवं विधायक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
उक्त कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनज़र डीसी आयुष सिन्हा ने जिला प्रशासन के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज बुधवार को एक विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उद्घाटन समारोह, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई तथा सभी अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई।
डीसी आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम का स्तर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व का है, इसलिए किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा से पहले पूरी कर ली जाएं ताकि आयोजन सुचारू, सुरक्षित और सफल रूप से संपन्न हो।
यह भी पढ़ें
डीसी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मेले के आसपास एवं वीआईपी आवागमन मार्गों पर सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था, सफाई कार्य, साइन बोर्ड, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था समय रहते पूर्ण की जाए। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं बिजली विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी आयुष सिन्हा ने पुलिस विभाग को विशेष दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति एवं अन्य वीआईपी/वीवीआईपी के आगमन को ध्यान में रखते हुए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, पार्किंग व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य एवं दमकल विभाग को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए।
डीसी ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की सांस्कृतिक पहचान है और इसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक एवं कलाकार भाग लेते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि मेहमानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और आयोजन की सकारात्मक छवि देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत हो।
बैठक में एडीसी सतबीर मान, डीसीपी मक़सूद अहमद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, नगर निगम संयुक्त आयुक्त जितेंदर जोशी, सीईओ जिला परिषद शिखा, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहित जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
