स्वास्थ्य मंत्री आरती राव गणतंत्र दिवस समारोह में फहराएंगी तिरंगा

डीसी आयुष सिन्हा ने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल का किया निरीक्षण

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव जिला फरीदाबाद में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा ने आज वीरवार को सेक्टर-12 हैलीपेड ग्राउंड में समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।  डीसी आयुष सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर टेंट, बैकड्रॉप, बैरिकेडिंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल तथा आमजन की सुविधा से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। मार्च पास्ट एवं झांकियों के संचालन की प्रक्रिया भी निर्धारित कर ली गई है। कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत करने, राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था, वीआईपी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और समाज सेवी संस्थाओं के सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड की टुकडिय़ों की रिहर्सल तथा मैन स्टेज की व्यवस्था, माईक सर्विस, प्रैस गैलरी, बिजली, पानी, साफ सफाई, रंगोली सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान, डीसीपी सेंट्रल उषा, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

You might also like