ट्यूशन से लापता हुए बच्चों सकुशल घर लौटे, पुलिस ने ली राहत की सांस

प्रयागराज घूमने निकले, फिर कानपुर से ही वापिस फरीदाबाद लौट आए

फरीदाबाद। ट्यूशन पढऩे के लिए घर से निकले पांच छात्र गुरुवार देर शाम स्वयं ही घर लौट आए। बच्चों के घर आने के बाद पुलिस ने आखिरकार राहत की सांस ली है। पुलिस टीम ने इन बच्चों को 36 घण्टों तक दिल्ली से मथुरा, वृंदावन तक तलाशा परंतु उसका कोई सुराग नहीं निकला। इन बच्चों पर माघ मेला घूमने का ऐसा शौक चढ़ा कि सभी ट्यूशन छोडक़र प्रयागराज चल दिए। हांलाकि बच्चे खुद ही गुरुवार शाम को अपने घर भी लौट गए। पुलिस का कहना है कि बच्चे प्रयागराज जाने के बजाय कानपुर तक ही गए थे, इसके बाद ट्रेन से वापस फरीदाबाद आ गए। पांचों बच्चे घर से ट्यूशन के लिए निकले थे। रात तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो पेरेंट्स ने पुलिस में शिकायत कर दी। इसके बाद से ही फरीदाबाद पुलिस उन्हें खोजने में जुट गई। पल्ला थाना इलाके के हनुमंत नगर के पांच बच्चे 21 जनवरी की शाम अपने-अपने घर से ट्यूशन के लिए निकले थे। लेकिन, सभी फरीदाबाद से प्रयागराज की ट्रेन में बैठ गए।

परिवार ने बताया कि बच्चों ने माघ मेले में घूमने का प्लान बनाया था। लेकिन इसकी सूचना किसी को नहीं दी। जब बच्चे ट्यूशन सेंटर नहीं पहुंचे तो टीचर ने इसकी सूचना उनके पेरेंट्स को दी। पहले परिजनों ने सोचा कि बच्चे खेल रहे होगे, लेकिन जब शाम तक भी बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन टीमों का गठन किया और बच्चों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस परिजनों के साथ दिल्ली गुरुद्वारे, लालकिला, इंडिया गेट, मथुरा, वृंदावन और कई स्थानों पर बच्चों की तलाश करती रही। लेकिन करीब 36 घंटों तक बच्चों के बारे में कोई इन्फॉर्मेशन नहीं मिली।

सभी बच्चों गुरुवार शाम खुद ही घर पहुंच गए। पेरेंट्स ने बताया कि बच्चे किसी एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद सभी ने घर वापस आने का प्लान बनाया। जिसके बाद वहां से दूसरी ट्रेन से वापस फरीदाबाद आ गए। पल्ला थाना इंचार्ज सत्य प्रकाश ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित घर पहुंच गए है। सभी बच्चों के परिजनों को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज कर लिए गए है। सभी बच्चों की उम्र 12 से 16 साल के बीच है। जो फोर्थ क्लास से 9 क्लास तक के स्टूडेंट हैं।

You might also like