कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी ने की राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात
फरीदाबाद। जिले के युवा कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी ने राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की। इस दौरान गौरव चौधरी ने उनसे संगठन को मजबूत करने के बारे में दिशा निर्देश लिए और उन्हें भरोसा दिलाया कि फरीदाबाद में कांग्रेस संगठन निरंतर मजबूती की ओर बढ़ रहा है। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि युवा कांग्रेस की रीढ़ है और पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में युवाओं की अह्म भूमिका होती है, उन्होंने गौरव चौधरी की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि वह युवा कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस संगठन से जोड़े ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सत्ता में वापसी कर सके। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से समीर व पीयूष चौधरी मौजूद रहे।
