पुलिस संयुक्त आयुक्त राजेश दुग्गल राष्ट्रपति पदक से सम्मानित
फरीदाबाद। फरीदाबाद के पुलिस संयुक्त आयुक्त राजेश दुग्गल को विशिष्ट एवं अतुलनीय सेवाओं केलिए गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर उन्हें ‘प्रेसीडेंट पोलिस मेडल फॉर डिस्टिगस्ड सर्विस से सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व उन्हें पुलिस विभाग में उत्कृष् सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस 2014 में इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। गौरतलब है कि संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद राजेश दुग्गल, भा.पु.से., हरियाणा पुलिस विभाग के एक अत्यंत अनुभवी, कर्तव्यनिष्ठ एवं साहसी अधिकारी हैं। उन्होंने 9 दिसंबर 1993 को हरियाणा पुलिस में अपनी सेवाएं प्रारंभ की। अपनी प्रभावशाली कार्यशैली, साहस, अनुशासन, कर्तव्यों के प्रति पूर्ण समर्पण एवं बेदाग छवि के कारण वे पुलिस विभाग में विशेष पहचान रखते हैं। लगभग 32 वर्षों के अपने गौरवशाली सेवाकाल में उनका सर्विस रिकॉर्ड अत्यंत उत्कृष्ट रहा है।
अपने लंबे कार्यकाल के दौरान राजेश दुग्गल, भा.पु.से. ने विभिन्न आंदोलनो, धरना प्रदर्शनों, हडताल, राजनीतिक गतिविधियों के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा, लोकसभा, विधानसभा व अन्य चुनावों में पुलिस प्रबंधन, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों/मेलों में सुरक्षा व्यवस्था, संगीन अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़, कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई तथा पुलिस कर्मियों के कल्याण जैसे अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य किए हैं।
यह भी पढ़ें
जिन्होंने पुलिस अधीक्षक झज्जर व पलवल रहते हुये नशीले/मादक पदार्थ व अवैध हथियारो की तस्करी/कब्जा में रखने / बेचने वाले आरोपियों के विरुध एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट के अंर्तगत उल्लेखनीय एंव सराहनीय कार्रवाई की है। उनके उत्कृष्ट कार्यों के परिणामस्वरूप उन्हें समय-समय पर पुलिस विभाग एवं सरकार द्वारा अनेक पुरस्कार एवं पदकों से सम्मानित किया गया है। राजेश दुग्गल, भा.पु.से. हरियाणा पुलिस में रोहतक, रेवाड़ी, झज्जर, पलवल, पानीपत व नूंह जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक/पुलिस कप्तान के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। जिनमें से पलवल व झज्जर में दो-दो बार पुलिस अधीक्षक/पुलिस कप्तान के पद पर नियुक्त रहे है।
इसके अतिरिक्त वे गुरुग्राम में पुलिस उपायुक्त (अपराध) तथा पुलिस कमीशनरेट फरीदाबाद में चार बार पुलिस उपायुक्त के रूप में (सेंट्रल जोन, मुख्यालय एवं पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ जोन) नियुक्त रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स गुरुग्राम तथा राज्य अपराध शाखा में भी बतौर पुलिस अधीक्षक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। वर्ष 2024 में पुलिस उपायुक्त, बल्लभगढ़ के पद पर रहते हुए उन्हें पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम तथा राज्य अपराध शाखा, गुरुग्राम में पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दीं। नवंबर 2024 से वे पुलिस कमीशनरेट फरीदाबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त हैं, जहां उनके पास शस्त्र लाइसेंसिंग अथॉरिटी, फरीदाबाद का कार्यभार है तथा यातायात, फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार भी है।
