फरीदाबाद कांग्रेस ने कई गांवों में मनरेगा बचाओ अभियान चलाया

- जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया, कहा- नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं बचा

फरीदाबाद । भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने व कांग्रेस द्वारा बनाई गई मनरेगा को खत्म किए जाने के विरोध आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने पूरी टीम के साथ पृथला व तिगांव विधानसभा क्षेत्रों के पांच गांव क्रमश: जुन्हेड़ा, कौराली, घरोड़ा, मंधावली, बदरौला में जाकर लोगों को जागरूक किया और पूर्व की कांग्रेस सरकार व मौजूदा भाजपा सरकार की मजदूरों के प्रति कार्य प्रणाली को लेकर अवगत करवाया।
उन्होनें कहा कि कांग्रेस ही सही मायने में मजदूरों की हितैषी पार्टी है। इसी के तहत कांग्रेस सरकार ने मजदूरों को 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया था, जो भी मजदूर अपना रजिस्टे्रशन करवाता था उसको रोजगार दिया था। अब केवल सरकार समर्थित सरपंचों के द्वारा अपने चहेतों को ही काम दिया जाएगा, जो गरीब मजदूरों के साथ सरासर धोखाधड़ी है।

उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासनिक बदलाव नहीं बल्कि रोजगार और आजीविका की गारंटी को कमजोर करने की सुनियोजित कोशिश है। मनरेगा कांग्रेस की देन है, जिस 2006 में लागू किया गया था। भाजपा सरकार ने धीरे-धीरे इस गारंटी को खत्म करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपिता का नाम तो हटा ही दिया है और इस कानून में कुछ नए प्रावधान कर दिए है, जिससे यह कानून पूरी तरह से कमजोर हो गया है। कांग्रेस ने कहा कि पहले मनरेगा पूरी तरह मांग आधारित कानून था और बजट में कोई सीमा नहीं थी, लेकिन अब केन्द्र सरकार यह तय कर रही है कि प्रत्येक राज्य को कितने दिन का काम मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कतई सहन नहीं करेगी। सडक़ से लेकर संसद तक महासंग्राम कांग्रेस ने छेड़ दिया है। यदि सरकार मनरेगा को कमजोर करने वाले फैसले वापिस नहीं लेती तो कांग्रेस पूरे देश में इस तरह का विरोध कर प्रदर्शन जारी रखेगी।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक व अन्य कांग्रेस जनों का जुन्हेड़ा में रमेश कौशिक, ब्रह्मनन्द कौशिक पूर्व सरपंच, कौराली में मनोज भाटी, मंधावली में जयभगवान कौशिक, बदरौला में आजाद सिंह पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर, गजराज सिंह पूर्व सरपंच, घरोड़ा में विनोद शर्मा व पवन त्यागी ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ है और इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के साथ चलेगें।
इस मौके पर विनोद कौशिक, देवेन्द्र दीक्षित, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, कालीचरण, दशरथ, जीतराम, देवीराम, रामरतन, गोकुलचंद, मूलचंद, सोहनपाल, धनीराम, जगपाल सहित कांग्रेस टीम मौजूद रही।

You might also like