प्रथम पन्हैड़ा को राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में मेडल जीतने पर गणतंत्र दिवस पर सम्मान

फरीदाबाद : 14वीं जूनियर व सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के अटल बिहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर में पैरा ओलंपिक कमेंटी ऑफ इंडिया द्वारा संपन्न कराई गई। जिसमें प्रथम ने 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रथम के पिता महेश चन्द जोकि एक साधारण किसान है थोड़ी बहुत खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण कर लहा है और खेल में प्रथम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इस उपलब्धि को लेकर गणतंत्र दिवस पर प्रथम को पूर्व मंत्री मूलचन्द शर्मा, एसडीएम मयंक भारद्वाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला, एसीपी पुलिस द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। खिलाड़ी का सम्मान खेल को बढ़ावा देना और युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना है।

You might also like