फरीदाबाद पुलिस परिवार के आठ पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त
फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस परिवार के आठ पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-21सी में एक सम्मानपूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र कुमार, भलाई निरीक्षक सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग में लंबे समय तक सेवाएं देने वाले इंस्पेक्टर नरेश कुमार, इंस्पेक्टर भवर सिंह, इंस्पेक्टर सतपाल, एएसआई/ईएसआई सुंदर सिंह, एएसआई सहदेव सिंह, एएसआई/ईएसआई आस मोहम्मद, ईएसआई अशोक कुमार एवं ईएसआई रविन्द्र कुमार की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी अपना संपूर्ण सेवाकाल आमजन की सुरक्षा एवं सेवा में समर्पित करते हैं और विभागीय कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों द्वारा विभाग एवं समाज के लिए किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सभी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे तथा भविष्य में यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो वे नि:संकोच अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखद भविष्य की कामना करते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
