अवैध कब्जाधारियों को विधायक ने दी कब्जे हटाने की हिदायत

कालोनीवासियों ने मांगा दो दिन का समय, बिना कार्रवाई किए वापिस लौटा दस्ता

फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की करीब ढाई एकड़ जमीन पर किए कब्जे को छुड़वाने के लिए शुक्रवार भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा बल्लबभगढ़ की त्रिखा कालोनी में पहुंचे। इस दौरान कालोनी के लोगों ने घरों को खाली करने के लिए दो दिन का समय मांगा है। विधायक का कहना है कि दो दिन के बाद फिर से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। दरअसल त्रिखा कालोनी में एचएसवीपी की जमीन पर लोगों ने कब्जे किए हुए है। किसी ने डेयरी बनाई हुई है, तो कोई छोटा मकान बनाकर रह रहा है।

शुक्रवार को नगर निगम और एचएसवीपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से कब्जों को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ घरों को तोड़ा भी गया। जमीन को खाली कराने के लिए बल्लभगढ़ में भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों से कब्जे हटाने के लिए कहा। कालोनी के लोगों ने कब्जों को खुद से हटाने के लिए विधायक से सोमवार तक का समय मांगा है। लोगों की मांग पर विधायक ने दो दिन के लिए कार्रवाई को रूकवा दिया । हांलाकि इससे पहले कई जगह तोड़-फोड़ हो चुकी थी। विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा लोगों को दिए गए दो दिनों के आश्वासन पर नगर निगम और एचएसवीपी की टीम बिना कब्जा हटाए वापस लौट आई।

विधायक द्वारा लोगों को दिए गए दो दिनों के आश्वासन पर नगर निगम और एचएसवीपी की टीम बिना कब्जा हटाए वापस लौट आई। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस ढाई एकड़ जमीन को खाली करके लोगों के लिए पार्क और सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने कब्जे किए हुए है जिसके कारण लोगों के लिए चलने के रास्ते भी नही है। हमारा फर्ज है कि हम अपनी आने वाली जनरेशन के लिए कुछ अच्छा करें। यंहा पर लोगों के पानी सप्लाई के लिए जलघर भी बनाया जाएगा। विधायक के द्वारा लोगों को दिए गए दो दिनों के आश्वासन के नगर निगम और एचएसवीपी की टीम बिना कब्जा हटाए वापस लौट आई।

You might also like