राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 में ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन
फरीदाबाद। सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-55 में ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 200 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सामाजिकता, नैतिकता, जिम्मेवारी और अनुशासन का महत्व समझाया गया। बच्चों को यह भी बताया गया कि वे बड़ों का आदर करें, अध्यापकों का कहना माने और अपने कर्तव्यों का पालन करें। सभी को प्रेरित किया गया कि वे अपनी पढ़ाई और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें तथा अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
यह भी पढ़ें
सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों, साइबर सुरक्षा उपायों, महिला सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं तथा नए कानूनों की जानकारी दी। साथ ही, नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए बच्चों से आह्वान किया गया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और समाज में भी इस विषय पर जागरूकता फैलाएं। फरीदाबाद पुलिस द्वारा आयोजित इस तरह की ‘पुलिस की पाठशाला’ का उद्देश्य विद्यार्थियों को जागरूक, जिम्मेदार और सशक्त नागरिक बनाना है ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए एक सुरक्षित और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।