डबुआ मंडी में 04 मई को होने वाली जनआभार रैली को मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित : डीसी
डबुआ मंडी में 04 मई को होने वाली जनआभार रैली को मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित : डीसी- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे एफएमडीए की छठी बैठक की अध्यक्षताफरीदाबाद, 02 मई। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में आगमन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार 04 मई को डबुआ मंडी में होने वाली जनआभार रैली में शिरकत कर रैली को संबोधित करेंगे। इसके तहत उपायुक्त विक्रम सिंह ने डबुआ सब्जी मंडी का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने आगे बताया कि रैली से पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित सभागार कक्ष में दोपहर 02 बजे फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की छठी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी मकसूद अहमद, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में आगमन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार 04 मई को डबुआ मंडी में होने वाली जनआभार रैली में शिरकत कर रैली को संबोधित करेंगे। इसके तहत उपायुक्त विक्रम सिंह ने डबुआ सब्जी मंडी का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे बताया कि रैली से पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित सभागार कक्ष में दोपहर 02 बजे फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की छठी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी मकसूद अहमद, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।