सेक्टर-12 कैंटीन अनुबंध 2025-26 के लिए 7 मई से ऑनलाइन करें पंजीकरण: डीसी

- ऑनलाइन ई-ऑक्शन के लिए साइट पर करें आवेदन

फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए लघु सचिवालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में कैंटीन (15 मई 2025 से 31 मई 2026 तक) ई-नीलामी निविदाएं निम्न शर्तों के तहत आमंत्रित की जाती है।

वित्त वर्ष 2025-26 (15 मई 2025 से 31 मई 2026 तक) के लिए लघु सचिवालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में कैंटीन की रिजर्व कीमत मु० 14,19,684/- रू में कोई भी इच्छुक व्यक्ति ई-नीलामी में भाग लेना चाहता है तो अंकित रिजर्व प्राइज से ऊपर निविदा लगा सकता है।

कैंटीन के लिए 1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार रू०) बतौर जमानत राशि ई-नीलामी के लिए डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जिला नजारत शाखा में जमा करने होगें।

You might also like