टेलीग्राम टास्क देकर ठगी, खाता उपलब्ध करवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। टेलीग्राम टास्क के नाम पर धोखाधड़ी के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष कॉलोनी, बल्लबगढ़ निवासी एक महिला ने साइबर थाना बल्लबगढ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने के लिए मैसेज आया। जिस पर महिला ने काम करने की इच्छा जताई, फिर ठगों द्वारा महिला को टेलिग्राम ग्रुप में जोडा गया।
उसको बताया गया कि होटलों की रेटिंग करनी है जिसके बदले उसको पैसे दिए जायेगें। पहले टास्क के बदले 203 रूपये उसके खाता में डाले गये और आगे के टास्क के लिए उससे पैसे की मांग की। लालच में आकर महिला ने टास्क के लिए ठगों के पास अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल छह लाख 82 हजार रुपए भेजे। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने के लिए बोला तो ठगों द्वारा 50 हजार रुपए की और मांग की गई, जिसके लिए महिला ने मना कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
साइबर थाना बल्लबगढ की टीम ने आरोपी विकास निवासी गाँव साहरणपुरा जिला फलोदी, रमेश निवासी गाँव हिम्मतनगर, फलोदी राजस्थान व सुखदेव निवासी गाँव नगरासर बीकानेर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विकाश ने कमल खाताधारक का खाता लेकर आगे रमेश को दिया था तथा रमेश ने आगे सुखदेव को खाता दिया था। सुखदेव ने आगे ठाकुर के पास खाता पहुंचाया था। आरोपी विकाश बी.एससी, बीएड पास है और रमेश गैस वैल्डिंग का काम करता है तथा सुखदेव 12वीं पास है। खाताधारक कमल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिक पूछताछ के लिए आरोपियों को अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।