यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी

जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हरियाणा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि पहलगाम हमले से पहले ज्योति पाकिस्तान गई थी।

पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह अन्य यूट्यूबर्स के संपर्क में थी। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर दानिश से ज्योति की नजदीकी थी। उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर अपलोड किए गए वीडियो से ही इस बात का पता चला। इसके बाद पूछताछ में ज्योति ने इस बात की पुष्टि की।

पुलिस इसके टेरर लिंक की भी जांच कर रही है। उसे संवेदनशील जानकारी साझा करने और पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने की वजह से गिरफ्तार किया गया है।

उधर, ज्योति के ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से लिंक सामने आए हैं। पुरी पुलिस ने प्रियंका के घर जाकर पूछताछ की। ज्योति सितंबर 2024 में पुरी प्रियंका से मिलने आई थी। प्रियंका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की ज्योति से दोस्ती यूट्यूब के जरिए हुई थी। उनकी बेटी ने 3-4 महीने पहले एक अन्य दोस्त के साथ करतारपुर साहिब की यात्रा की थी। उनके साथ ज्योति नहीं थी।

ज्योति पिछले साल 23 मार्च को पाकिस्तान के नेशनल डे पर वहां की एंबेसी में इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थी। उसने अपने चैनल पर इसका वीडियो डाला था। एंबेसी में पाकिस्तानी दूतावास के एक अफसर​​​​​​ दानिश ने बहुत फ्रेंडली तरीके से उसका वेलकम किया। वीडियो में दोनों आपस में इस तरह से बात करते दिखे जैसे एक-दूसरे को बहुत करीब से जानते हों।

पार्टी में दानिश ने उसे अपनी पत्नी से मिलवाया। इसके अलावा वहां मौजूद अधिकारियों से भी उसकी बात कराई। इस इफ्तार में ज्योति कुछ चीनी अधिकारियों से भी मिली। वह पूरे वीडियो में पाकिस्तानी एंबेसी में किए इंतजामों की जमकर तारीफ करती रही। उसने दानिश की पत्नी को अपने घर यानी हरियाणा के हिसार में आने के लिए इनवाइट भी किया।

इसी दानिश को ऑपरेशन सिंदूर के बाद अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया था। भारत सरकार ने उसे 13 मई को देश से निकाल दिया था।

 

You might also like