समीक्षा बैठक अधिकारी लाल डोरा आबादी वाले प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट और प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य को प्राथमिकता से करें पूरा: निगमायुक्त
- निगम मुख्यालय की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों ने पेश की प्रगति रिपोर्ट - घर घर जाकर टीम कर रही सेल्फ सर्टिफिकेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
फरीदाबाद। निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने बुधवार आज निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जॉइंट कमिश्नर और निगम टैक्स विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। निगमायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी के कागजातों को निगम कार्यालय में जमा करने के बाद लाभार्थी नगर निगम से सर्टिफिकेट प्राप्त कर एक रुपए में अपने लाल डोरे की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करा कर मालिकाना हक ले सकता है। जिससे लाभार्थी सरकार की अन्य योजना का लाभ भी उठा सकेगा। इसके लिए निगम द्वारा घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
अधिकारियों को बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लाभकारी योजना को सफल बनाने के लिए सभी जॉन के जॉइंट कमिश्नर और क्षेत्रीय कर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कर्मचारियों को भेजकर प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया ।बैठक में एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर करण भदौरिया, जॉइंट कमिश्नर द्विजा सहित टैक्स विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।