कार्यकर्ता मेरी असली ताकत, सभी का रखेंगे पूरा ख्याल : कुलदीप बिश्रोई

भाजपा नेता आजाद भड़ाना ने किया पूर्व सांसद का जोरदार स्वागत

फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के चरण में फरीदाबाद एनआईटी, होडल एवं पृथला विधानसभा में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। फरीदाबाद के गांव पाली में उनके संघर्ष के पुराने साथी आजाद भडाणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकत्र्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा युगपुरूष स्व. चौ. भजन लाल के दिल के करीब था और जब पिताजी ने 1989 लोकसभा का चुनाव यहां से लड़ा तो उस समय से मैं अपने कार्यकत्र्ताओं के साथ जुड़ा हूँ। समय-समय पर इनके बीच आकर अपनापन महसूस होता है और चाहे पुराने साथी हों या फिर हजकां में संघर्ष के समय के मेरे साथी हों आज भी उसी जोश, उत्साह के साथ मेरे साथ खड़े हैं। यह देखकर वे बहुत ही भावुक हो जाते हैं। इन कार्यक्रमों में साथी मुझे अपनी समस्याएं बता रहे हैं और वे उन्हें दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रदेश की जनहितैषी नायब सैनी सरकार के समक्ष वे विभिन्न स्तरों पर कार्यकत्र्ताओं की समस्याएं रखकर दूर करवाने का प्रयास कर रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश भर में उन्हें साथियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ता ही मेरी रीढ़ हैं और हरियाणा में किसी भी क्षेत्र का मेरा कार्यकत्र्ता हो, देर-सवेर उनका वे कार्य करवाएंगे और उनका त्याग वे बेकार नहीं जाने देंगे।

इसी तरह होडल एवं पृथला में उनके एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम हुए, जिनमें पुराने साथियों ने कुलदीप बिश्नोई का ढोल नगाड़ों, पगडिय़ों, फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर विधायक रणधीर सिंह पनिहार, योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा, राजेश वाल्मीकि, रोकी राव, आलोक मेहता, दीपक छाबड़ा, ओमपाल टोंगर, इकराम खान, पदम सरोट, धर्मबीर भडाणा, राकेश भडाणा, रघुवर सरपंच,, कैप्टन तेर सिंह, राजेन्द्र नंबरदार, सरजीत, इन्द्राज भडाणा, दयानंद, संजय भडाणा, विक्रम पोसवाल, उत्तम भारद्वाज, सतेन्द्र भाटी, पप्पू सरपंच, बलजीत बिश्नोई, कन्हैया वकील, जसबीर सरपंच, सुरेश लोहिया, अमर पोसवाल, सुशील बिश्नोई, ओम देव भडाणा, महेश पोसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

You might also like