समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सफाई सुनिश्चित करें विभाग : विक्रम सिंह
जलभराव की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, ड्रेनों की त्वरित सफाई के दिए निर्देश
फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बरसात का मौसम आरंभ हो चुका है और ऐसे में राज्यभर में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए सभी संबंधित विभागों को पूरी सजगता और तत्परता से कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन ड्रेनों की सफाई का कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है, वहां तत्काल प्रभाव से सफाई कार्य प्रारंभ किया जाए। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सभी जिलों के उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलभराव की समस्या की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की तैयारियों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई।
साथ ही उन्होंने समाधान से सम्बंधित शिकायतों के समाधान हेतु तुरंत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि प्रमुख नालों, नालियों एवं ड्रेनों की समयबद्ध और प्रभावी सफाई हो। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि वर्षा के समय जल निकासी में किसी भी प्रकार की रुकावट उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संवेदनशील एवं जलभराव प्रभावित क्षेत्रों की पहले से पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखी जाए और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरान्त उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने अधिकारियों की निर्देश दिए कि आमजन को वर्षा ऋतु में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पहले से ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखी जाए और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त पंपिंग सेट, जनरेटर, सफाई उपकरण एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े संसाधनों की व्यवस्था पहले से कर ली जाए ताकि आवश्यकता पडऩे पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रमुख नालों, नालियों एवं ड्रेनों की सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि नालों की सफाई समयबद्ध रूप से पूरी हो तथा सफाई की गुणवत्ता का भी भली-भांति निरीक्षण किया जाए।
जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।