पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम का ‘स्टूडेट पुलिस कैडेट’ प्रोग्राम आयोजित
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बल्लभगढ़ एवं अरावली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-85 में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा ‘स्टूडेट पुलिस कैडेट’ कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाओं का सफल आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें
इन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासन, नागरिक जिम्मेदारी एवं नेतृत्व क्षमता के महत्व को सरल एवं प्रभावी तरीके से समझाया गया। साथ ही, उन्हें एसपीसी कार्यक्रम की मूल भावना से अवगत कराते हुए बताया गया कि एक एसपीसी कैडेट की जिम्मेदारियाँ एक सामान्य छात्र की तुलना में कहीं अधिक होती हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को सैल्यूट, सावधान, विश्राम जैसी ड्रिल कमांड्स की व्यवहारिक प्रैक्टिस करवाई गई एवं पीरियड सिस्टम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन, राष्ट्र सेवा एवं नागरिक चेतना का विकास करना है, जिससे वे जिम्मेदार और सजग नागरिक बन सकें।