3.47 करोड़ में बनेगी नई बिल्डिंग, 28 होंगे कमरे; छात्रों को मिलेंगी खास सुविधाएं
फरीदाबाद। फरीदाबाद में एनआइटी एक स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 980 से अधिक छात्राओं के लिए राहत की खबर है। स्कूल में तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य एक जुलाई से शुरू हो गया है। भवन की नींव रखी जा रही है। करीब 3.47 करोड़ की लागत से 28 कमरे बनाए जाएंगे। जुलाई 2026 तक भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनआइटी के अलग-अलग हिस्सों से छात्राएं पढऩे के लिए आती हैं। स्कूल में कमरों की भारी कमी है।
कमरों की कमी के कारण दो शिफ्ट में स्कूल संचालित हो रहा है। यहां कक्षाएं और परीक्षाएं बरामदे में आयोजित की जाती है। बीते वर्ष स्कूल के कुछ कमरों को जर्जर घोषित कर तोड़ दिया गया जिससे समस्या और अधिक बढ़ गई। बताया गया कि जगह की कमी के कारण अध्यापकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्ष 2024 केे अंत में भवन का निर्माण शुरू होना था लेकिन बजट के कारण काम रुक गया। जनवरी से तारीख खिसकते हुए जुलाई में पहुंच गई। एक जुलाई से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद शहर के कई सरकारी स्कूलों में नया भवन बना रहा है।
यह भी पढ़ें
नए भवनों में छात्रों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान, आट्र्स और कामर्स संकाय से ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा की पढ़ाई होती है। लेकिन छात्राओं के लिए लैब की सुविधा नहीं है। विज्ञान के लैब नहीं होने के कारण छात्राएं प्रैक्टिकल नहीं कर पाती हैं। जिससे उन्हें सिर्फ किताबी ज्ञान मिल रहा है। लेकिन अब स्कूल के भवन में डिजिटल लाइब्रेरी, शीतल पेयजल और स्मार्ट क्लास रूम तथा अन्य जरूरी सुविधाएं होंगी। जिससे छात्राएं प्रयोग कर सकेंगी।
इसके अतिरिक्त भवन में दिव्यांग छात्राओं के लिए रैंप बनाई जाएगी। अलग से शौचालय भी तैयार किया जाएगा। स्टाफ को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उप जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज मित्तल का कहना है कि जिन सरकारी स्कूलों में जर्जर और कंडम भवन हैं। उनकी सूची तैयार की गई है। धीरे-धीरे स्कूलों की सूरत बदलने का काम किया जा रहा है। एनआइटी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा कराया जा रहा है। नया भवन और बेहतर सुविधाएं होंगी तो दाखिले बढ़ेंगे।