मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को शिकायत मिलते ही दिए सडक़ का एस्टीमेट बनाने का आदेश

आरपीएस पाल्म ड्राइव के निवासियों ने की थी सडक़ बनाने की मांग

फरीदाबाद।  मंत्री राजेश नागर के निवास भतोला पर आज फिर खुला दरबार लगा जिसमें लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।  इनमें सेक्टर 88 स्थित आरपीएस पाल्म ड्राइव सोसाइटी के लोगों ने कच्ची खेड़ी रोड को बनाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम है और सडक़ टूटी होने से उन्हें दिक्कत हो सकती है। उन्होंने बताया कि सडक़ के लिए वह निगम पार्षद के पास भी गए थे लेकिन यह सडक़ पीडब्ल्यूडी विभाग बनाएगा। जिस पर मंत्री राजेश नागर ने जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाने के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सडक़ बनाने के साथ-साथ इस पर भरपूर रोशनी की व्यवस्था भी की जाए। इसके बारे में जल्द ही मौका मुआयना कर अधिकारी एस्टीमेट बना लेंगे और उसका निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। इसी प्रकार गांव टिकावली के लोगों ने उनके यहां बिजली की ओवरलोड की समस्या बताई जिसके कारण बार-बार फाल्ट होने से विद्युत आपूर्ति में दिक्कत आती है। मंत्री नागर ने बिजली अधिकारियों को फोन कर यह समस्या दूर करने के लिए व्यवस्था बनाने की आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बिजली की डिमांड और सप्लाई में अगर अंतर है तो उसकी व्यवस्था करें और बिजली के तार ट्रांसफार्मर आदि को बाईफर्केट  करने का काम करें।

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हर रविवार को मेरे निवास पर खुला दरबार लगता है जिसमें कोई भी आकर अपनी शिकायत अथवा सुझाव मुझे दे सकता है। मेरा प्रयास रहता है कि अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया जाए लेकिन यदि कोई समस्या बड़ी होती है तो उसके लिए समय दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार जनहित में काम कर रही है। इसमें शासन प्रशासन मिलकर जनता के हित में निर्णय कर रहे हैं।

You might also like