हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए : प्रवीण जोशी
भारत विकास परिषद, नारायण शाखा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
फरीदाबाद। भारत विकास परिषद, नारायण शाखा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्री होम्स सोसायटी, सेक्टर 46 मे किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ मां भारती के वंदन व धरती मां के संरक्षण में 200 पौधे का रोपण कर किया गया। परिषद द्वारा प्रति वर्ष नियमित रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। पूर्व में लगाए गए अधिकतर पौधे अब घने वृक्षों का रूप ले चुके हैं, जिनमें अनेक फलदार वृक्ष भी शामिल हैं। इस वर्ष लगाए गए पौधे भी आगामी 2-3 वर्षों में छायादार वृक्षों में परिवर्तित हो जाएंगे। इस अवसर पर महापौर श्रीमति प्रवीण जोशी तथा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
महापौर श्रीमति प्रवीण जोशी ने अपने संबोधन में कहा हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। यह न केवल पर्यावरण की रक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि यह आने वाली पीढयि़ों के लिए भी एक अमूल्य उपहार सिद्ध होगा। विधायक धनेश अदलखा ने नारायण वाटिका के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस पर राजीव मंगला ने कहा यदि उपयुक्त स्थान प्राप्त हो जाता है, तो इसी माह के अंत तक ‘नारायण वाटिका’ का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।
भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय सेवा संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि परिषद ने देशभर में 65 लाख वृक्षों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथिगण जिनमें राजीव मंगला,श्री संदीप मित्तल (जिला अध्यक्ष),विजेंद्र बंसल,संजय गुप्ता (उद्योगपति),वी.आर. भाटिया (उद्योगपति), निर्मल (पर्यावरणविद),शैल झा (पर्यावरणविद) एवं नारायण शाखा से प्रमोद शर्मा (शाखा अध्यक्ष),राजीव पावरेजा, लोकेश शर्मा (कोषाध्यक्ष),श्राीमती रुचि सक्सेना,श्रीमती अनुभव रेड्डी,श्रीमती जूही वर्मा,श्रीमती मेघना श्रीवास्तव (पर्यावरण प्रमुख),रोहतास राजरीवाल,दीपक गोयल,विनीत गुप्ता,योगेश गर्ग,निखिल गर्ग, दिनेश शर्मा,रमेश गोयल,प्रणव वर्मा,राजेश वर्मा,अरविंद सिंह,नव्या वर्मा,ओम वर्मा व श्री होम सोसायटी से अर्पित,आनंद,सुनील ,दीपक, लक्की ,ऋतु ,पुष्पांजलि ,सोनी ,शीला, मनिता, मंजू ,साक्षी व अन्य स्थानीय गणमान्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण प्रमुख श्रीमती मेघना श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, सहभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त कर किया।