मानसून की एक ही बरसात ने खोली भाजपा के विकास की पोल : रिंकू चंदीला
शहर में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
फरीदाबाद। मानसून की बरसातों के मद्देनजर शहर में होने वाले जलभराव, कूड़े के ढेरों एवं ओवरफ्लो सीवरेज व्यवस्था को बेहतर करने की मांग को लेकर जिले के कांग्रेसियों ने आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में सीटीएम को ज्ञापन सौपा। इस मौके पर मुख्य रुप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रिंकू चंदीला, जितेंद्र चंदेलिया, शालिनी मल्होत्रा, गुरेंद्र ग्रेवाल, विकास फागना, बिजेंद्र मावी, रियाज खान, श्याम नेताजी, सुशील चौधरी सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन के माध्यम से रिंकू चंदीला ने बताया कि मानसून का सीजन चल रहा है और गत दिवस हुई एक ही बरसात ने भाजपा सरकार के विकास के दावों की पूरी तरह से पोल खोल दी।
यह भी पढ़ें
जगह-जगह हुए जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब एक ही बरसात में शहर का यह हाल हुआ है, तो आने वाली मानसून की बरसातों से शहरवासी कैसे निपटेंगे, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भाजाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी में जमीनी स्तर पर विकास दूर दूर तक नजर नहीं आता, जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है, ओवरफ्लो सीवरेज की वजह से लोग नारकीय जीवन जी रहे है, सडक़ें टूटी पड़ी है अथवा उनमें गड्ढे है, जिसके चलते अक्सर हादसे होते रहते है वहीं अगर अंडरपास की बात की जाए तो बरसातों में यह तालाब का रुप ले लेते है और पिछले वर्ष तो बारिश में अंडरपास में डूबने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी थी, लेकिन सरकार ने अभी तक पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि बरसातों से पहले सभी टूटी सडक़ों को दुरूस्त किया जाए, सीवरेज की सफाई की जाए और जहां-जहां कूडे के ढेर लगे हुए है, उनका समय पर उठान किया जाए क्योंकि बरसात के बाद गंदगी के चलते कई प्रकार की जलजनित बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए जनहित में इन समस्याओं पर कारगर कदम उठाए जाने चाहिए ताकि शहर के लोग बीमारियों की चपेट में न आए। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर इन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की कार्यशैली को लेकर धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।