फरीदाबाद के सेक्टर-56 में बनेगा 50 बिस्तर का अस्पताल

फरीदाबाद।  स्वास्थ्य विभाग की आर से सेक्टर-56 में 50 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा। इससे आसपास की कई कॉलोनियों और सेक्टर के लोगोंं को बड़ी राहत मिलेगी। लगभग दो लाख की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। वर्तमान में आसपास के क्षेत्र में कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जयंत आहूजा की ओर से स्वास्थ्य महानिदेशक (डीजी)को इस बाबत प्रस्ताव भेजा गया है। सेक्टर-55, 56 और राजीव कालोनी के लोग लंबे समय से एनआइटी के विधायक सतीश फागना से अस्पताल खोले जाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद विधायक ने अस्पताल के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह से बातचीत की थी। चार मई को डबुआ कालोनी सब्जी मंडी में आयोजित रैली में सीएम से अस्पताल खोले जाने की मांग की थी। अब पिछले दिनों विधायक ने सीएमओ से भी इस बाबत चर्चा की थी।

विधायक की मांग पर अब सीएमओ ने प्रस्ताव बनाया है। सेक्टर-56 के आसपास इन दिनों कोई बड़ा सरकारी अस्पताल नहीं है। आसपास के मरीज जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल या फिर बल्लभगढ़ अस्पताल में इलाज को जाते हैं। अब इस स्थिति में सुधार होगा। राजीव कालोनी निवासी समाजसेवी भिखी राम ने बताया कि अस्पताल बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल बनने से सेक्टर-55, 56, समयपुर रोड, सोहना रोड, राजीव कालोनी, कृष्णा कालोनी, सरुरपुर, जीवन नगर, गौछी, कुरैशीपुर, फतेहपुर तगा, खेड़ी कलां, नंगला एन्क्लेव के लोग लाभान्वित होंगे।

इन क्षेत्रों के आसपास स्वास्थ्य केंद्र तो हैं, मगर कोई सरकारी अस्पताल नहीं हैं। स्वास्थ्य केंद्र में जब कोई मरीज गंभीर अवस्था में आता है तो उसे जिला नागरिक अस्पताल रेफर किया जाता है। विधायक एनआईटी सतीश फागना का कहना है कि लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज न पड़े। इसके मैंने मुख्यमंत्री से सेक्टर-56 में अस्पताल बनाने के मुद्दे पर बातचीत की थी। साथ ही मैंने सीएमओ के साथ अस्पताल के मुद्दे पर विचार विमर्श किया है वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयंत आहूजा का कहना है कि जिले के हर नागरिक को घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलें। इसी उद्देश्य से हमने सेक्टर-56 में अस्पताल बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजा है।

You might also like