देवताओं का नाम लेकर नकल न करें भक्तगण : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
दिव्यधाम में श्रावण के प्रथम सोमवार पर लोककल्याण के लिए पूजन आयोजित
फरीदाबाद। आज सावन के पहले सोमवार के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में भगवान शिव का सविधि पूजन संपन्न हुआ। पूजन के बाद अधिपति जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि लोगों में इन दिनों भगवान की नकल करने का भाव देखने में आ रहा है। लोग देवी देवताओं का नाम लेकर पाप कर्म करते हैं
लेकिन मूल घटनाओं की सही मनसा उन्हें पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग भोले का नाम लेकर नशा करते हैं लेकिन शिव ने तो लोक कल्याण के लिए विषपान भी किया था, क्या कोई जहर पीता है।उन्होंने कहा कि देवी देवताओं का चरित्र हमारे जीवन के मार्गदर्शन के लिए है ना कि अपनी झूठी वाहवाही लूटने और अपनी गंदी भावनाओं को प्राप्त करने के लिए।
यह भी पढ़ें
स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने कहा कि हमें उनके चरित्र के अर्थों को अपने जीवन में स्वीकार करना चाहिए। इस अवसर पर सोनीपत से कांग्रेस सांसद एवं कृष्ण धाम आश्रम हरिद्वार के संचालक स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी जी ने कहा कि मैं देश के सभी मठ मंदिरों में गया हूं लेकिन श्री सिध्ददाता आश्रम श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम जैसा समन्वय करने वाला स्थान मैंने कहीं नहीं देखा।
वास्तव में यहां पर वैकुंठवासी गुरु महाराज द्वारा ऐसी शक्तियां स्थापित की गई हैं जिनसे लोगों के धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति अनंत काल तक होती रहेगी। उन्होंने वर्तमान स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के बारे में कहा कि वह बहुत ही सहज और सरल हैं और भक्तों के हृदय में उतरने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दिव्य धाम आने के बाद अन्य कहीं मंदिर पर जाने की आवश्यकता नहीं रह जाती क्योंकि यहां सभी देवी देवताओं का समन्वय किया गया है। उन्होंने आश्रम द्वारा संचालित प्रकल्प व अन्य व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।