शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार

फरीदाबाद। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों को साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-75, फरीदाबाद निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास कॉल आया जिसने खुद को ब्रोकर बताया जो शेयर मार्केट में पैसे निवेश करवाता था। जिसके बाद उसने ठग के कहेनुसार एंजिल वन एप पर पैसे निवेश कर दिये, जिसमें उसका नुकसान हो गया।

फिर ठग ने उसको नुकसान को जल्दी कवर करने के लिए गणेशम सिक्योरिटी डॉट कॉम में निवेश करने के लिए कहा जो निवेश राशि का 10 गुणा राशि ट्रैडिंग के लिए देते थे। जिसमें उसने एक लाख रूपये का निवेश किया लेकिन ठगों ने उसकी आईडी से उससे बिना पूछे तीन लाख 50 हजार रुपए का निवेश और कर दिया।

जिसके बाद ट्रैंडिंग कम्पनी से उसके पास कॉल आया तो उसने कहा की उसको इस ट्रैड से निकाल दे जिसके लिए उन्होंने पहले पैसे जमा करने को कहा, जब उसने मना किया तो उसे कहा गया की उसके घर रिकवरी एजेंट भेजेंगे जिसके बाद उसको 10 गुणा पैसे देने पडेंगे। जिसके डर से उसने तीन लाख 20 हजार रुपए उनके खाता में भेज दिए। लेकिन उसके सारे पैसे नुकसान में दिखाने लग गया, जब उसने ठगों के पास कॉल किया तो उसको कोई जवाब नहीं दिया गया।

जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।  पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आशीष (26) निवासी वार्ड न. 06 कडका वाली गली, मुरैना म0प्र0 हाल सैक्टर 17सी गुरुग्राम व पंकज (25) निवासी अम्बा रोड नियर सुमेर सागर पोरसा, मुरैना म0प्र0 को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी एक ही कस्बे के रहने वाले है और दोनों  ने बी टेक कर रखी है तथा मामले में जिस वेबसाइट के माध्यम से शिकायतकर्ता के साथ ठगी हुई थी। उस वेबसाइट को दोनों आरोपियों ने ही बनाया था।  अधिक पूछताछ के लिए आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

You might also like