एक पौधा मां के नाम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना : दीपक यादव
ग्रमाीण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के लगभग 1100 पेड़-पौधा लगायेगा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल
फरीदाबाद। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान को लेकर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव (घरौडा) ग्रामीण क्षेत्र में 11 सौ पौधों का लक्ष्य रखते हुए एक विशेष पौधारोपण अभियान चला रहा है। इस लक्ष्य में विद्यालय की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के अलावा राजकीय स्कूलों, पार्क, सडक़ के किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर नीम, आमला, अर्जुन, आम, जामुन, अमरुद, पिलखन, पीपल, बड व अन्य पौधों का रोपण किया जा रहा है।
इस अभियान में विद्यालय की प्रशासनिक कमेटी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक ने बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रहे है। विद्यालय की तरफ से अब तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पौधारोपण करते हुए ग्रमाीणों को जागरूक किया जा चुका है, वहीं विद्यालय के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र में चौतरफा प्रंशसा हो रही है।
यह भी पढ़ें
इस क्रम में जानकारी देते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव(घरौडा) के निदेशक दीपक यादव कहते है कि विद्यालय की तरफ से निर्णय लिया गया है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आसपास के गांवों में 11 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
वहीं दीपक यादव ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान का सफल आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यालय में पढऩे वाले सभी विद्यार्थीयो का सहयोग लिया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए अपनी-अपनी माता जी के साथ मिलकर एक पौधारोपण कर मां के साथ सेल्फी लेकर अभियान को सफल बनााया जा रहा है।
दीपक यादव ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। इस कार्य में विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ,पीटीआई मुकेश, कोडिनेटर मोनिका के साथ अध्यापिका वर्षा भी मदद कर रहीं है। जो विद्यार्थियों को अपने शुभ अवसर पर अपनी माता जी के नाम पौधा लगाने के लिए जागरुक कर रही है।