कांवड़ यात्रा को लेकर 28 जगह नाकाबंदी, हर नाके पर 5 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात
फरीदाबाद। जिले में सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा को सुचारु बनाए रखने के लिए जिले भर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में आज ट्रैफिक डीसीपी जयबीर राठी खुद कांवड़ शिविर में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने न केवल शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि कांवडिय़ों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना और यात्रा के अनुभवों को सुना।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाए। फरीदाबाद बायपास रोड पर कांवडिय़ों के लिए विशेष रूट तय किया गया है। इस रूट पर 28 पुलिस नाके बनाए गए हैं, जहां पर प्रत्येक नाके पर 5 पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें
डीसीपी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालु 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जिस पर पुलिस तुरंत सहायता प्रदान करेगी। डीसीपी जयबीर राठी ने कांवडिय़ों से अपील की, कि वे यात्रा के दौरान कोई भी हथियार, बेसबॉल बैट या डंडा साथ न रखें और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी यात्रा पूर्ण करे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन उनकी सेवा के लिए हर समय तैयार है।
प्रशासन द्वारा शिविरों में पेयजल, प्राथमिक उपचार और विश्राम की व्यवस्था भी करवाई गई है, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। फरीदाबाद पुलिस का उद्देश्य है कि यह धार्मिक यात्रा श्रद्धा, भक्ति और शांति के साथ संपन्न हो।