स्कूल में बर्तन धो रहीं छात्राएं, मिड-डे मील में लापरवाही, जमीन पर बिना दरी के खाना परोसा
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-8 स्थित सीही गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से एक हैरान कर देने वाला गुरुवार को मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्कूल की छात्राएं मिड-डे मील खाने के बाद खुद अपने बर्तन धोती नजर आ रही हैं। यह वीडियो एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि मिड-डे मील के बाद छात्राएं स्कूल परिसर में खुले में बैठकर खुद ही बर्तन धो रही हैं। यही नहीं, मिड-डे मील का वितरण भी बेहद लापरवाही और अमानवीय तरीके से किया जा रहा है। खाना छात्राओं को इस तरह दिया जा रहा है जैसे जानवरों को परोसा जाता हो।
यह भी पढ़ें
कुछ रोटियां जमीन पर गिरी हुई भी नजर आ रही हैं। भोजन के समय छात्राओं को ज़मीन पर बिना किसी दरी के बैठाकर खाना दिया गया, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचती है। सरकार की ओर से मिड-डे मील तैयार करने और वितरण करने के लिए एक महिला हेल्पर की नियुक्ति की जाती है, लेकिन वीडियो में साफ देखा गया कि वह अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रही। बर्तन धोने जैसे काम भी छात्राओं से ही करवाए जा रहे हैं। जब मीडिया ने मिड-डे मील इंचार्ज से इस विषय में सवाल किए, तो वह कैमरे से बचती नजर आईं और कहा कि इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल से बात करें। जब इस संबंध में छात्राओं से बात की गई तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि खाना खाने के बाद वे खुद ही अपने बर्तन धोती हैं और उन्हें जमीन पर बैठकर ही खाना खाना पड़ता है।
इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि स्कूल में मिड-डे मील योजना के तहत जो व्यवस्था होनी चाहिए, वह केवल कागजों तक सीमित है। इस पूरे मामले को लेकर जब बल्लभगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि इस मामले में किसी शिक्षक या कर्मचारी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।