भारत विकास परिषद, नारायण शाखा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद। भारत विकास परिषद, नारायण शाखा द्वारा रविवार को सेक्टर-35,अशोक मेन रोड पर एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरविंद सिंघल रहे। इस अवसर पर 50 से अधिक लोगों की ब्लड शुगर, एचबी-ए1सी, और लिपिड प्रोफाइल जैसी महत्वपूर्ण जांचें नि:शुल्क कराई गईं। डॉ.अरविंद सिंघल सदैव सेवा-भाव से समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार के जरूरतमंद मरीजों को भारत विकास परिषद के डॉ.सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, सेक्टर-8 में रेफर किया जाएगा। जहां चैरिटेबल दरों पर सभी प्रकार का इलाज उपलब्ध है।

शाखा अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने जानकारी दी कि भारत विकास परिषद द्वारा संचालित सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र जनहित में निरंतर सेवा प्रदान कर रहा है, और जो लोग वहां इलाज कराना चाहें, वे उचित दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय पूर्व पार्षद प्रत्याशी अजय भड़ाना भी उपस्थित रहे। उन्होंने परिषद के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि जरूरतमंद मरीजों को यथासंभव सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में रेफर किया जाएगा।

इस सफल आयोजन में भारत विकास परिषद, नारायण शाखा से निम्नलिखित गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश शर्मा, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख पंकज सक्सेना, दिनेश शर्मा, विनीत गुप्ता, रोहतास राजीवाल, पंकज गर्ग, राकेश जैन, अनुभा रेड्डी, महिला गतिविधि संयोजक रुचि सक्सेना, रीना शर्मा (सपरिवार),देवेंद्र अग्रवाल व इसके अतिरिक्त अन्य अनेक सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

You might also like