मेरठ के प्रापर्टी डीलर की मौत, पंखे से लगाई फांसी

फरीदाबाद। 33 साल के प्रापर्टी डीलर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव मकान के अंदर उसके कमरे में पंखे से लटका मिला है। मृतक के परिजनों ने उसके साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जबकि दोस्तों का कहना है कि उसने फांसी लगाई है। यूपी के मेरठ के गांव ग्राम धुम्मा नगली के रहने वाले विरेन्द्र ने सेक्टर-8 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, उसका बेटा आवेदित (33) पिछले तीन सालों से सेक्टर-8 में किराए के मकान में रह रहा था।

यहां पर वह अपने दोस्तों यतिन व अमीत के साथ प्रापर्टी खरीदने और बेचने का काम करता था। 28 जुलाई की सुबह उनके पास सूचना आई कि आवेदित अस्पताल में भर्ती है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो आवेदित मृत अवस्था में था।मृतक आवेदित के जीजा नरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि यहां पर उसके साथ यतिन और उसका दोस्त अमित आवेदित के साथ प्रापर्टी का काम कर रहे थे।

आवेदित के पिता विरेन्द्र ने कहा कि यतिन और अमित के द्वारा उसके बेटे को काम को लेकर धमकाया जा रहा था। इन दोनों ने ही आवेदित हत्या की है। जीजा नरेन्द्र कुमार ने कहा कि उनको ये भी पता नहीं है कि उसका पैसा कहां-कहां लगा पड़ा है। यतिन ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह आवेदित के घर आया तो कमरे का दरवाजा बंद था। आवाज लगाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला।

इसके बाद उसने खिडक़ी से देखा कि आवेदित पंखे से लटका हुआ है। जिसके बाद मैने अपनी मां को घर से बुलाया और उसको पंखे से उतारकर अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सैक्टर-8 थाना पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर धारा 103/1,3/5 बी एन एस के तहत मर्डर का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि यतिन मृतक का दूर का रिश्तेदार है। जबकि जतिन अमित का दोस्त है। यतिन और अमित सेक्टर-9 में रहते हैं। जबकि आवेदित अकेला सेक्टर-8 में किराए पर रहा रहा था।

You might also like