पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का नैतिक दायित्व : विपुल गोयल

फरीदाबाद। आरोहण ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-12 टाउन पार्क के सामने दो हजार फलदार पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था की प्रधान नेहा गर्ग व समाजसेवी पंकज गर्ग ने बताया कि दो हजार से अधिक हाईब्रिड फलदार पौधों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी क्योंकि अगर हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे, तभी पर्यावरण शुद्ध हो सकेगा और हमारी भावी पीढ़ी को शुद्ध आक्सीजन मिलेगी।

उन्होंने कहा कि फै्रंडशिप डे के मौके पर लोग पौधों को अपना दोस्त बनाएं क्योंकि पौधे उम्र भर साथ निभाते हैं और जीवन के बाद भी हमारे बच्चों का साथ निभाएंगे। उन्होने आरोहण ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि पौधारोपण करने की जो पहल उन्होंने की है, वह सराहनीय है और अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्याे के लिए आगे आना चाहिए।

इस मौके पर ट्रस्ट की प्रधान नेहा गर्ग ने कहा कि आज न केवल पौधा वितरण किया गया है बल्कि लोगों को पौधों की देखभाल कर उन्हें पेड़ बनने तक सहेजने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर बच्चों ने भी भाग लेकर इस बात को प्रमाणित किया है कि हमारी युवा पीढ़ी भी पौधारोपण को लेकर जागरुक है।

You might also like