रोटरी क्लब मिडटाउन की नई टीम ने संभाला कार्यभार, ‘संदीपन’ थीम के साथ सेवा के नए संकल्प

फरीदाबाद।  होटल रेडिएशन ब्लू में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाउन की इंस्टॉलेशन सेरेमनी 2025-26 ‘संदीपन – संकल्प से सिद्धि तक’ थीम के साथ बड़े ही गरिमामय और प्रेरणादायक माहौल में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर रोटेरियन मनोज गोयल ने क्लब के अध्यक्ष और सीमा गोयल ने प्रथम महिला के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यक्रम मे आरआई डिस्ट्रिक 3011 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ. रविंदर गुगनानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे,

साथ में उनकी धर्मपत्नी रोटेरियन मोनिका गुगनानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर रहीं।समारोह में क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले और शहर की कई प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही जिसमे सीए रोटेरियन अजीत जालान ,डीजीएन रोटेरियन डॉ. पुष्पा सेठी और अशोक सेठी ,्रत्र रोटेरियन वीरेन्द्र मेहता वही अन्य डिस्ट्रिक्ट गणमान्य अतिथि रोटेरियन हनीश मेहेंदरु – डिप्टी एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी ,रोटेरियन हरी खेमका – डिप्टी गवर्नर ,रोटेरियन संजीव वाधवा – डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी,रोटेरियन मनोज सिंधु – असिस्टेंट गवर्नर,

रोटेरियन डॉ. राकेश गुप्ता – चेयरमैन, सर्वोदय हॉस्पिटल्स व डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन, एकेएस रोटेरियन मुकेश अग्रवाल – चेयरमैन, एसपीएल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज,रोटेरियन एच.के. बत्रा – चेयरमैन, परफेक्ट बेक इंडस्ट्रीज, संदीप मंगला – एमडी, फोर्टएशिया ग्रुप , शिव गर्ग – डायरेक्टर, फोर्टएशिया ग्रुप,संदीप अग्रवाल – एमडी, ओरिक ग्रुप,रोटेरियन रविंदर गुप्ता – चेयरमैन,क्लब की कार्यकारिणी 2025-26 एकेएस रोटेरियन सतीश गोसाईं – चीफ़ पैट्रन,रोटेरियन जे.पी. मल्होत्रा – चार्टर प्रेसीडेंट ,

रोटेरियन दिनेश जांगिड़ – क्लब ट्रेनर,रोटेरियन पंकज गर्ग व डॉ. ललित हसीजा – मास्टर ऑफ सेरेमनी,रोटेरियन उपिंदर सिंह अहलूवालिया – आईपीपी,रोटेरियन सचिन जैन – सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,रोटेरियन नरेश शर्मा – वाइस प्रेसिडेंट,रोटेरियन जय कट्याल व रिचा कट्याल – क्लब सेक्रेटरी,रोटेरियन मोहन सोनी व रेखा सोनी – क्लब ट्रेजऱर एवं प्रेसिडेंट इलेक्ट (2026-27) की मौजूदगी रही कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। साथ ही क्लब की आगामी सामाजिक सेवा योजनाओं की जानकारी साझा की गई। अध्यक्ष मनोज गोयल ने ‘सर्विस अबोव सेल्फ’ की भावना को दोहराते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित सेवा का संकल्प लिया।

You might also like