बच्चों की देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मनमोह लिया
कमला नेहरू स्कूल की मैनेजमेंट बच्चों में शिक्षा एवं संस्कार देने का कार्य कर रही- राजपाल
फरीदाबाद। कमला नेहरू पब्लिक स्कूल, एस जी एम नगर, एन आई टी फरीदाबाद के तत्वाधान में भारत का 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत हर्षोल्लास के साथ तीन नंबर सी ब्लॉक के हनुमान मंदिर के विशाल प्रांगण में मनाया गया l इस अवसर पर बच्चों का जोश और जुनून देखते ही बनता था l बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वहाँ मौजूद सभी दर्शकों, अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया l
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरियाणा टूरिज्म के उपमहाप्रबंधक श्री राजपाल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और बच्चों को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी l इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पधारे श्री कमलेश शास्त्री, मंडल बाल कल्याण अधिकारी गुरूग्राम। मंडल ने जहां एक ओर स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया वहीं विद्यालय की गतिविधियों की खुले दिल से प्रशंसा की l
यह भी पढ़ें
श्री आर पी हंस संस्थापक अध्यक्ष उत्थान क्लब ने भी इस अवसर पर देशभक्ति से सरोबार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और देश के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की l विशेष अतिथि श्री विमल खंडेलवाल ने देश की आजादी में योगदान देने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के बच्चों के और आगे बढ़ाने की कामना की l
पूर्वी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह ने भी देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन किया और कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के जोश की प्रशंसा की l विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति आर्य ने जहां इस पर्व के महत्व की चर्चा की वही अतिथियों और अभिभावकों का इतने जोश खरोश के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद किया l कार्यक्रम की संचालक श्रीमती सिंधु और उपप्राचार्य श्रीमती ममता पाराशर ने बच्चों के द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रम में भाग लेने की भावना से लोगों को अवगत कराया और विद्यालय की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की