स्वच्छता अभियान को लेकर सक्रिय हुआ नगर निगम, आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने वार्ड-6 का किया निरीक्षण

फरीदाबाद। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत फरीदाबाद नगर निगम ने स्वच्छता व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने वार्ड नंबर-6 का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था, जल निकासी और जन सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्षद कार्यालय पर आमजन की शिकायतें सुनीं और कई समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ वार्ड की पार्षद गायत्री देवी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पार्षद गायत्री देवी के कार्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी और जो समस्याएं जल्द समाधान होने वाली थी उनके लिए मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों और सफाई विभाग को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें।

निगम आयुक्त पहले अपना घर सोसायटी में पार्षद कार्यालय पहुंचे थे उसके बाद पर्वतीय कॉलोनी जल घर, गुरुद्वारा रोड, अपना घर सोसायटी, पर्वतीय कॉलोनी के साथ-साथ गोच्छी ड्रेन सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया और संबंधित सफाई निरीक्षक और इंजीनियरिंग विभाग की टीम को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में जहां भी सीएनडी वेस्ट दिखाई दे,उसको तुरंत प्रभाव से हटाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अब अधिकारी कागजों पर नहीं, जमीन पर नजर आएंगे। नगर निगम पूरी गंभीरता से अभियान को सफल बनाने में जुटा है।

निगमायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रहा यह 11 सप्ताह का विशेष स्वच्छता अभियान फरीदाबाद को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल, कार्यकारी अभियंता सतपाल, सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया सहित अमित ठाकुर, दुर्गेश तिवारी, विनीत गुप्ता, पवन सहगल और सुखबीर पांचाल भी मौजूद रहे।

You might also like