बारिश से गिरी मकान की छत, तीन मवेशियों की हुई मौत

फरीदाबाद। गांव बहादरपुर में बारिश के चलते दीवार में पानी भरने के कारण मकान गिर गया, जिसके चलते मकान के मलबे में कुछ मवेशी दब गए। जिनमें से तीन मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर मवेशियों को बहार निकाला। गांव बहादरपुर के सरपंच रविंद्र सिंह बांकुरा ने बताया कि, गांव का रहने वाला हरीचंद निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह घर में कुछ मवेशी रखता है और उनका दूध बेचता है।

नौकरी करके और दूध बेचकर वह अपने परिवार का गुजारा करता है। सोमवार की देर रात अचानक से उसके मकान की दीवार ढह गई और पथरी-गाडर की छत नीचे बंधे मवेशियों पर गिर पड़ी। मकान की छत गिरते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन को बुलाकर मलबे में दबे मवेशियों को निकाला गया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मरे हुए मवेशियों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बारिश का पानी दीवार की नींव में चला गया था जिसके कारण दीवार और छत गिर गई। इसमें दो भैंस और एक बछड़े की मौत हो गई। इस हादसे में हरीचंद को कई लाख का नुकसान हुआ है।

You might also like