अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में किया गया राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
बल्लभगढ़। अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ की स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक किया जा रहा है। इस खेल दिवस का आयोजन, महाविद्यालय के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता तथा सचिव दिनेश गुप्ता की दिशा निर्देशानुसार तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव गुप्ता की देखरेख में किया जा रहा है। इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन 29 से 31 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। हॉकी के विश्व विख्यात खिलाड़ी तथा इलाहाबाद में जन्मे मेजर ध्यानचंद के सम्मान में उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस रूप में जाता है।
खेल न सिर्फ शारीरिक स्फूर्ति बल्कि मानसिक संतुलन का भी प्रतीक है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 29 अगस्त को किया गया। उसे दिन महाविद्यालय में योग तथा शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए आज 30 अगस्त को महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ‘क्या महाविद्यालय स्तर पर खेलों में सहभागिता अनिवार्य कर दी जाए’, इस विषय को लेकर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया तथा उन्हें खेलों के अलग-अलग आयामों से परिचित करवाया तथा खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन में डॉ जगबीर सिंह, पवन कुमार, डॉ देवेंद्र तथा डॉ अर्चना चौहान का विशेष योगदान रहा। आयोजन की इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए महाविद्यालय की ओर से 31 अगस्त 2025 को एक साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इस साइकिल प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा आसपास के नागरिक भी भाग ले सकते हैं।