अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में दीक्षारंभ-2025’ का आयोजन

फरीदाबाद। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें कॉलेज के परिवेश से परिचित कराने के उद्देश्य से स्टूडेंट इंडक्शन एंड ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न केवल विद्यार्थियों को शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया गया बल्कि  कला, संस्कृति और नैतिक मूल्यों का भी अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अग्रवाल कॉलेज अध्यक्ष (गर्वनिंग बॉडी)  देवेंद्र कुमार गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज महासचिव (गवर्निंग बॉडी) दिनेश कुमार गुप्ता के संरक्षण में प्रत्येक सत्र में नए विद्यार्थियों के आगमन पर उनके स्वागत एवं उन्हें  उच्च शिक्षा द्वारा सही क्षेत्र में मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अग्रवाल कॉलेज कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलक एवं दीप प्रज्वलन की परम्परा के निर्वहन एवं सभी विभागाध्यक्षों द्वारा अतिथि  स्वागत के साथ हुआ। अग्रवाल कॉलेज विंग 1 के इंचार्ज  डॉ सचिन गर्ग  ने अतिथि स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा दी जा रही सुविधाओं, परीक्षा संबंधी नियमों,आंतरिक मूल्यांकन, कक्षा में उपस्थिति के नियम, स्मार्ट बोर्ड का सही उपयोग करने की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता के संबंध में आधुनिक कैमरो द्वारा जांच और दंड के प्रावधान को गंभीरता से लेने को कहा।

प्रबंधन विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ शिल्पा गोयल ने अपने विभाग का परिचय देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत नए पाठ्यक्रमों में हुए बदलावों पर विस्तृत चर्चा की और कॉलेज में आयोजित होने वाली अनेक प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। वाणिज्य विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ सीमा मलिक ने भी अपने विभाग का परिचय देते हुए एन एस एस की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं को बताया। साथ ही अनेक प्रकार के फोरा, क्लब्स और विकासात्मक कार्यों के लिए बनाई गई कमेटियों की जानकारी भी दी। कंप्यूटर विभागाध्यक्षा मोहिनी वर्मा ने विभाग का परिचय देते हुए आईसीटी के उपयोग की विस्तृत जानकारी सांझा की। डॉ दीपमाला ने विशेष रूप से छात्राओं को जागरूक करने के लिए आंतरिक शिकायत कमेटी,एंटी नारकोटिक्स सेल, यौन उत्पीडऩ विरोधी जैसी समितियों के बारे में बताया। सहायक प्रवक्ता डोली मंगला ने नवाचार प्रकोष्ठ( इनोवेशन इंस्टीट्यूशन ) का अर्थ बताते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसके महत्व को स्पष्ट किया। तत्पश्चात लाइब्रेरी  संरचना, अनेक प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों द्वारा पुस्तकों को कैसे पढ़ा जाए इस पर पुस्तकालय विभाग की प्रमुख मिस रंजन सौरोत द्वारा इसकी जानकारी दी गई। मोहित हुड्डा द्वारा खेल क्षेत्र की गतिविधियों और उपलब्धियों को बताते हुए योग क्लब के विषय में जानकारी दी।

प्रशासन संबंधी जानकारी महेंद्र भारद्वाज ने दी जिसमें उन्होंने दूर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस पास योजना, फीस की जानकारी और यूनिवर्सिटी के महत्वपूर्ण कार्यों के बारे मे बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। उत्साह से भरपूर विद्यार्थियों ने अपने कुछ अनुभव सांझा करे। अनेक मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को बांधे रखा। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रवक्ता सोनिया यादव और निधि बचास  द्वारा किया गया।बीकॉम, बी बी ए, बी वॉक, बीसीए और बीएससी गणित के लगभग 320 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारिता निभाई और प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।

You might also like