बडखल क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे विधायक : विजय प्रताप

कांग्रेसी नेता बोले, क्षेत्र की नहीं है विधायक को जानकारी, इसलिए देते है तथ्यहीन बयान

फरीदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी विजय प्रताप सिंह ने रविवार को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की गांधी कालोनी में दुर्दशा का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ये रोड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा है उसके बावजूद बुरी तरह टूटी हुई है पास ही स्मार्ट सिटी गांव फतेहपुर चंदीला है वहां भी हालत खराब है पीछे रेलवे रोड पर निरंतर सीवर का पानी बहता रहता है पिछले 11 वर्षों से रेलवे स्टेशन बन रहा है वो अब तक इनके गुरु के कई बार बयान देने के बाद भी अभी तक नहीं बन पाया है लोगों को सुविधाएं मिले ,इस ओर इनका ध्यान नहीं है। स्मार्ट सिटी में जलभराव, टूटी सडक़ें , जाम हुए सीवर ,गंदगी के ढेरों से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है लोगो की सेहत से भी खिलवाड़ हो रहा है हालात बद से बदत्तर हो रहे हैं। वह लोगों में जागरूकता लाने के लिए और सरकार काम करे इसके लिए निरंतर प्रयासरत्त रहेंगे ओर जरूरत पड़ी तो पुरी कांग्रेस को सडक़ों पर लाएंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में विजय प्रताप सिंह ने कहा कि विधायक को बडख़ल विधानसभा के भूगोल और इतिहास की जानकारी नहीं है। जिसके चलते गाहे बगाहे वह अपने गुरू पर अटैक कर जाते हैं की उन्हें तो अभी 10 महीने ही हुए है लेकिन उनके गुरु को तो सत्ता में लगातार 11 साल हो गए है इसलिए वो 11 साल के हिसाब की बात बताए सैक्टर-46 की रोड़ 2006-2007 में वन विभाग की जमीन होते हुए भी जनहित में चौधरी महेंद्र प्रताप के कार्यकाल में बनवाई गई थी। जो पिछले कई सालों से टूटी हुई थी वो अब जाकर बार बार माँग करने के बाद रिपेयर हुई है जिसका विधायक कह रहे है की उन्होंने बनवायी ऐसे बेसुध बयानबाज़ी से बचने की सलाह उन्होंने विधायक को दी। राजनीति इनके लिए दुकान हो सकती है तभी बार बार ये कह रहे है की विपक्ष की दुकान बंद हो गई है लेकिन हमारा मानना है कि राजनीति सेवा का माध्यम है दुकानदारी नहीं बेहतर है विधायक काम पर ध्यान दे ।

You might also like