रामकेश सारण सर्व सम्मति से सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा बल्लभगढ़ ब्लाक के प्रधान बने

फरीदाबाद। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बल्लभगढ़ ब्लॉक के चुनाव सर्वसम्मति से आज बस अड्डा परिसर में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान करतार सिंह की अध्यक्षता में तथा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री की देख रेख में संपन्न हुए चुनाव में रामकेश सारण सर्वसम्मति से दोबारा प्रधान चुना गया, जबकि वरिष्ठ उपप्रधान- श्री पाल मौर्य एमसीएफ, उपप्रधान- बालक राम टूरिज्म, बल्लू चिंडालिया,सचिवद्वष्द्घ, अनिल कुमार रोडवेज , सह सचिव  बीना एमसीएफ, कोषाध्यक्ष-रोहतास डागर पीडब्ल्यूडी ,प्रैस सचिव- अनिल भगवाना एमसीएफ, संगठन सुरेंदर खटकड़, एचपीवीएन,ऑडिटर नवीन रावत एएचपीसी विभाग, को चुना गया ।

सम्मेलन में स्वास्थ्य जन स्वास्थ्य , हुड्डा ,नगर निगम , बिजली विभाग , इरिगेशन ,पीडब्ल्यूडी बी एंड आर शाहिद अन्य सरकारी अर्ध सरकारी निगम बोर्ड के कर्मचारी संगठन भी उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने किया। खत्री ने बताया कि  ब्लॉक 16 सितंबर को तिगांव ब्लॉक 19 सितंबर को फरीदाबाद ब्लॉक के चुनाव संपन्न करवाने के बाद 15 अक्टूबर को जिला सम्मेलन एवं चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। सम्मेलन में अन्य के अलावा संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह बालगुहेर बिजली यूनियन के राष्ट्रीय नेता शब्बीर अहमद बिजली यूनियन के सर्कल सचिव कृष्ण कुमार ,नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव अनिल चिंडालिया आदि मौजूद रहे।

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन को लागू करने आठवे वेतन आयोग का प्रदेश में अलग गठन करने गठन होने तक 5000 अंतरिम राहत देने सभी विभागों में  रिक्त पड़े सफाई सीवर कर्मचारियो व ग्रुप सी ग्रुप डी के रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने हरियाणा कौशल रोजगार निगम सहित विभिन्न प्रकार के ठेकों, दैनिक वेतनमान पर लगे कर्मचारियो व पार्ट 2 पार्ट 1 पार्ट टाइम कर्मचारियों को 2 वर्ष कार्यकाल पूरा करने पर बिना शर्त पक्का करने की पॉलिसी बनाने की मांग को पूरा करे। शास्त्री ने कहा कि निकट भविष्य में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लॉकों के चुनाव संपन्न करवाने के बाद सभी जिलो के सम्मेलन आयोजित कर राज्य सम्मेलन के मंच से  आंदोलन की घोषणा करेगा उन्होंने कार्यकर्ताओं से आंदोलन की तैयारी और ब्लॉक और जिला एवं राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बढ़ चढक़र भाग लेने की भी अपील की है।

You might also like